astrosahityalok@gmail.com +91-7233037456

वास्तु शास्त्र में ब्रह्मस्थान का महत्व: कैसे मिलता है सुख, समृद्धि और उन्नति: Rajeev Aacharya

घर के मध्यस्थ स्थान से जुड़ी ऊर्जा आपके स्वास्थ्य, धन और परिवार की प्रगति को कैसे प्रभावित करती है — जानिए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुशास्त्री राजीव आचार्य से।

वास्तु शास्त्र में किसी भी भवन के मध्य स्थान — ब्रह्मस्थान — को अत्यंत पवित्र और ऊर्जावान क्षेत्र माना गया है। स्वतंत्र भारत में प्रकाशित अपने विशेष लेख में ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुशास्त्री राजीव आचार्य बताते हैं कि यदि इस स्थान को खुला, स्वच्छ और अवरोध-मुक्त रखा जाए, तो घर में स्वास्थ्य, शांति, धन और समृद्धि स्वाभाविक रूप से बढ़ती है।
इस लेख में जानिए ब्रह्मस्थान का महत्व, उसकी ऊर्जा का प्रभाव और आवश्यक वास्तु उपाय।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के ब्रह्मस्थान का महत्व – राजीव आचार्य, स्वतंत्र भारत समाचारपत्र लेख
वास्तु विशेषज्ञ राजीव आचार्य के अनुसार ब्रह्मस्थान को स्वच्छ, खुला और ऊर्जा-अनुकूल रखने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है।