astrosahityalok@gmail.com +91-7233037456

महाष्टमी पूजन से होता है सभी कष्टों का निवारण – राजीव आचार्य | स्वतंत्र भारत

Rajeev Acharya’s article on Mahashtami Poojan benefits during Navratri – removes hardships and brings prosperity
महाष्टमी पूजन से दूर होते हैं सभी कष्ट और जीवन में आती है समृद्धि – ज्योतिषाचार्य राजीव आचार्य

महाष्टमी पूजन नवरात्रि का सबसे प्रमुख और शक्तिशाली अनुष्ठान माना जाता है। ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुशास्त्री राजीव आचार्य के अनुसार, जो भक्त इस दिन माता दुर्गा का विधिवत पूजन करते हैं, उनके जीवन के कष्ट समाप्त होते हैं और परिवार में सुख-शांति का वास होता है।

महाष्टमी के दिन कन्या पूजन, मां दुर्गा की आराधना, विशेष मंत्रोच्चारण और व्रत रखने का अत्यंत महत्व है। इस दिन किए गए पूजा-पाठ से न केवल बाधाओं का निवारण होता है, बल्कि स्वास्थ्य, समृद्धि और दीर्घायु की प्राप्ति भी होती है।

नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर माता रानी को प्रसन्न करने के लिए नियमपूर्वक उपवास और पूजन करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा जीवन की कठिनाइयाँ दूर होकर उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है।

महाष्टमी पूजन हर व्यक्ति के जीवन में शांति, समृद्धि और सुखद भविष्य का आधार बन सकता है।